Header Ads

विवि व स्कूलों में आज से शुरू होंगी आनलाइन कक्षाएं

 विवि व स्कूलों में आज से शुरू होंगी आनलाइन कक्षाएं

लखनऊ : विश्वविद्यालयों, डिग्री कालेजों व माध्यमिक स्कूलों में गुरुवार से आनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद आनलाइन पढ़ाई पर रोक थी। ऐसे छात्र जो खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है तो उसे आनलाइन कक्षाएं पढ़ने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। वहीं ऐसे शिक्षक जो खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पाजिटिव है तो उन्हें भी आनलाइन कक्षाएं पढ़ाने से मुक्त रखा जाएगा।


उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने उच्च शिक्षण संस्थानों व माध्यमिक स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह संक्रमित छात्रों व शिक्षकों के साथ जोर जबरदस्ती न करें। उधर विवि व कालेजों में शिक्षकों की उपस्थिति पर कुलपति व प्राचार्य निर्णय लेंगे। वहीं 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाएगा। रोस्टर के अनुसार 50 फीसद कर्मचारी आफिस आएंगे और बाकी 50 फीसद घर से काम करेंगे। विवि व कालेजों के छात्र उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी की मदद से ई कंटेंट हासिल कर सकेंगे। उधर माध्यमिक स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे और हर हफ्ते अपने जिले की रिपोर्ट मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक को देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं