Header Ads

शिक्षकों की समस्याओं से अनजान बना शिक्षा विभाग

 शिक्षकों की समस्याओं से अनजान बना शिक्षा विभाग

प्रतापगढ़। शिक्षकों की छह सूत्रीय मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगों पर जोर दिया। डीआईओएस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार शिक्षकों की समस्याओं से अगवत कराया जा चुका है, मगर ध्यान नहीं दिया गया।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने कहा कि अभी तक बोर्ड परीक्षा 2018 19 में कापियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को पारिश्रमिक नहीं दिया गया है। कोरोना काल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माध्यमिक शिक्षकों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया। कई शिक्षकों की जान चली गई, उन्हें सहायता धनराशि मिलनी चाहिए। अभी तक मार्च व अप्रैल का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व शिक्षकों की पेंशन व जीपीएफ आदि लंबित है। मान्यता प्राप्त वित्तविहीन शिक्षकों को पिछले एक साल से अब तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है। इस अवसर पर जिला मंत्री प्रभात पांडेय, राजेंद्र बहादुर सिंह, डा रामचंद्र मिश्र, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं