Header Ads

यूपीएससी ने स्थगित की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

 यूपीएससी ने स्थगित की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर जून में होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा गुरुवार को स्थगित कर दी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी।



आयोग हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा कराता है। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं। यूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा, कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर परीक्षा स्थगित कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं