Header Ads

मार्कशीट को अब मुद्दा बनाएंगे प्रतियोगी

 मार्कशीट को अब मुद्दा बनाएंगे प्रतियोगी

 प्रयागराज : प्रतियोगी छात्र भर्ती परीक्षाओं की मार्कशीट जारी कराने को लेकर लामबंद हो गए हैं। मार्कशीट जारी न होने पर प्रतियोगी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर प्रतियोगी आयोग के अध्यक्ष से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।


प्रतियोगियों का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया है। अब उन्हें उसके अनुरूप कार्रवाई भी करनी होगी। प्रतियोगी गुरु प्रसाद कहते हैं कि जिस भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी हो चुका है, उसका रिजल्ट जारी करने में दिक्कत क्या है? महावीर पाठक कहते हैं कि पीसीएस-2019 व 2020 का अंतिम रिजल्ट जारी हो चुका है। लेकिन, उक्त भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षा की मार्कशीट जारी नहीं की गई। इससे प्रतियोगी छात्र अपना मूल्यांकन नहीं कर पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं