Header Ads

पीठासीन अधिकारी समेत चार मतदानकर्मियों पर केस, मतपेटी में मिले थे तीन गड्डी मतपत्र, दो मई को रोक दी गई थी मतगणना होना है पुनर्मतदान

 पीठासीन अधिकारी समेत चार मतदानकर्मियों पर केस, मतपेटी में मिले थे तीन गड्डी मतपत्र, दो मई को रोक दी गई थी मतगणना होना है पुनर्मतदान

बस्ती पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र बहादुरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेमरा चीगन के बूथ संख्या 133 पर तैनात पीठासीन अधिकारी व तीन अन्य मतदानकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो मई को मतगणना के दौरान इस बूथ की मतपेटी में तीन गड्डी मुहर लगे मतपत्र मिले थे। यहां 29 अप्रैल को मतदान हुआ था मतगणना रोक दी गई थी और वहां पुनर्मतदान होना है। अभी तिथि घोषित नहीं हुई है।



बहादुरपुर ब्लाक के निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने कलवारी पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मतगणना के लिए मतपेटिका जब खोली गई तो उसमें तीन गड्डी मतपत्र रबड़ बैंड में बंधे मिले थे। एक गड्डी में प्रधान पद के 76 दूसरी में क्षेत्र पंचायत के 97 तथा तीसरी गड्डी में जिला पंचायत सदस्य के 17 मतपत्र मिले। जिस प्रकार मतपत्र मिले, उस तरह मतपेटी में डालना संभव नहीं है। इससे साबित होता है कि पीठासीन अधिकारी मधुकर प्रसाद के अलावा मतदान अधिकारी प्रथम सरोज सिंह, मतदान अधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार तथा मतदान अधिकारी तृतीय प्रमोद कुमार ने दायित्यों का ठीक से निर्वहन नहीं किया। यह भी प्रतीत होता है कि सादे मतपत्र उन्होंने किसी को दे दिया और उसने मनपसंद निशान पर मुहर लगाने के बाद गड्डी बनाकर बाक्स में डाल दिया। इसमें तीनों की मिलीभगत साबित होती है। मतदान कर्मियों का यह कृत्य संयुक्त प्रांत पंचायत राज व धारा जिला पंचायत अधिनियम का उल्लंघन है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं