Header Ads

69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के लिए मंडलीय सहायक निदेशक प्रभारी नियुक्त

 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के लिए मंडलीय सहायक निदेशक प्रभारी नियुक्त

69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त करीब 64 हजार शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मंडलीय सहायक निदेशक को प्रभारी नियुक्त किया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भी विभिन्‍न विश्वविद्यालयों और बोर्डों को दस्तावेज सत्यापन जल्द करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन होने के बाद उनके बेतन भुगतान का रास्ता साफ होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिब रेणुका कुमार की ओर से पिछले दिनों की गई समीक्षा में शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के अभाव में बेतन भुगतान नहीं होने का मुद॒दा प्रमुखता से उठा था। बैठक में सामने आया कि दस्तावेज सत्यापन और शिक्षकों को वेतन भुगतान की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को दस्तावेज सत्यापन और वेतन भुगतान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ हो मंडलीय सहायक निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दस्तावेज का समय पर सत्यापन कराने की जिम्मेदारी सौंपी।



सचिव से मांगा प्रमाण पत्र 
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में विभिन्‍न कारणों से रिक्त रहे पदों को लेकर भी बेसिक शिक्षा सचिव से प्रमाण पत्र मांगा है। परिषद से रिक्त पदों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलने के बाद रिक्त पदों को प्रतीक्षा सूची से भरने की कवायद तेज की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं