Header Ads

शिक्षकों के 5000 पदों पर इसी माह भर्ती शुरू होगी, अभी अंतिम रिक्तियों पर नहीं पहुंचा विभाग

 शिक्षकों के 5000 पदों पर इसी माह भर्ती शुरू होगी, अभी अंतिम रिक्तियों पर नहीं पहुंचा विभाग

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जल्द 5000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की शुरुआत होगी। 69 हजार शिक्षक भर्ती के बचे हुए पदों पर ये भर्तियां होनी हैं। इसका आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण इसकी काउंसलिंग दो चरणों में की जा सकती है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थियों की मेरिट सूची से ये पद भरे जाएंगे।


इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। 69 हजार शिक्षक भर्ती के बचे हुए इन 5000 पदों पर भर्ती के लिए वेटिंग सूची से अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुल जाएगा। मई के दूसरे पखवाड़े में इसका आदेश जारी हो सकता है। आदेश के बाद ही भर्ती के लिए आवेदन पत्र लिए जाएंगे और काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग ऑफलाइन ही होगी और जहां पर ज्यादा रिक्तियां होंगी, वहां परदो से तीन चरणों में काउंसलिंग होगी। एक वक्त पर पांच से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं बुलाए जाएंगे।

अभी अंतिम रिक्तियों पर नहीं पहुंचा विभाग

69 हजार भर्ती में चार हजार पद रिक्त रह गए हैं, वहीं 1,133 पद एसटी वर्ग के खाली रह गए हैं। एसटी वर्ग के पद एससी वर्ग से भरे जाने हैं जिस पर न्याय विभाग को फैसला लेना है। वहीं अन्य जिलों से भी भर्तियों के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रमाणपत्र मांगा गया था। अगले हफ्ते तक सभी जिलों से प्रमाणपत्र मिलने के बाद रिक्तियों की सही गणना हो पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं