Header Ads

शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे ऑनलाइन बैठक :- दिनांक 17.05.2021 एवं 18.05.2021 को पूर्वान्ह 11 बजे आहूत होगी वीडियो कॉन्फेन्सिंग, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

 शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे ऑनलाइन बैठक :- दिनांक 17.05.2021 एवं 18.05.2021 को पूर्वान्ह 11 बजे आहूत होगी वीडियो कॉन्फेन्सिंग, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

प्रेषक,
शिक्षा निदेशक (बेसिक) 
उ०प्र० लखनऊ।

सेवा में,

1- वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज

2- वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज 3- समस्त प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश 4- समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, उत्तर प्रदेश

5- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उत्तर प्रदेश

पत्रांक बे0शि0प0 / 4970-5143 / 2021-22 दिनांक 15.05.2021

विषय- दिनांक 17.05.2021 एवं 18.05.2021 को पूर्वान्ह 11 बजे आहूत वीडियो कॉन्फेन्सिंग के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० लखनऊ

कार्यालय के पत्रांक मेमो / पी०एस० / रा०म०स्व०प्र० / बेoशिo / 2021 दिनांक 14 मई 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे जिसके द्वारा दिनांक 17 एवं 18 मई, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे Zoom Link के माध्यम से वर्चुअल मण्डलीय विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्नलिखित समय सारिणी के अनुरूप प्रतिभाग करने के निर्देश प्राप्त है।




माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी–

1- 69000 स०अ० भर्ती प्रक्रिया में नवनियुक्त अध्यापकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में। 

2- 69000 स०अ० भर्ती प्रक्रिया में नवनियुक्त अध्यापकों के शैक्षिक अभिलेख सत्यापन के सम्बन्ध में।

3- स्थानान्तरित अध्यापकों की एल०पी०सी० एवं सेवापुस्तिका के सम्बन्ध में।

4- सेवानिवृत्त अध्यापकों के पेंशन/जी०पी०एफ० / बीमा आदि भुगतान के सम्बन्ध में।

उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि समीक्षा के बिन्दुओं से सम्बन्धित सूचनाओं सहित निर्धारित समय व तिथि को आहूत वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

भवदीय 
डॉ० (सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह) शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उ०प्र० लखनऊ।


पृ०सं०: बे0शि0प0 / 4970-5143 / 2021-22 तददिनांक प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः
1 निजी सचिव, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन, लखनऊ।
2- निजी सचिव, सचिव बेसिक शिक्षा उ०प्र० शासन, लखनऊ।
3- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ०प्र०, लखनऊ।
4 विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, उ०प्र० शासन, लखनऊ। 5- सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज

कोई टिप्पणी नहीं