Header Ads

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी

 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी

गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के शेष पदों को भरने की नए सिरे से तैयारी शुरू हो गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी बीएसए से उनके जिले में रिक्त पदों का विवरण मांगा है। गोरखपुर जनपद में अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग में शामिल न हो पाने के कारण 78 पद रिक्त हैं।


प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत पहले चरण में जिले में 599 पदों व दूसरे चरण में 647 पदों के लिए काउंसिलिंग हुई थी। एससी कैटेगरी के पदों को छोड़ शेष के रिक्त पद भरे जाने हैं। खाली पदों का विवरण मिलते ही बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से एक बार पुनः काउंसिलिंग करायी जाएगी। इससे नौकरी की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों की मांग पूरी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं