Header Ads

एडेड जूनियर हाई स्कूल के प्राइमरी शिक्षकों को मिला आश्वासन

 एडेड जूनियर हाई स्कूल के प्राइमरी शिक्षकों को मिला आश्वासन

बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों से संबद्ध प्राइमरी प्रभाग को नए सिरे से अनुदानित करने के बजाय प्राइमरी प्रभाग में नियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान का प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया है। उप्र. बेसिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की।



संघ के अध्यक्ष दुर्गाचरन सिन्हा ने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि प्राइमरी प्रभाग के शिक्षकों को वेतन भुगतान की अनुमति मिलने के बाद स्कूलों का स्थलीय, अभिलेखीय परीक्षण कराया जाएगा। इनमें नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को 6 माह का ब्रिज कोर्स पूर्ण कराने का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों के साथ बातचीत में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में वर्ष 2008 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को विधिमान्य करने के लिए संशोधित सेवा नियमावली 2008 को 13 फरवरी, 1978 से प्रभावी करने का प्रस्ताव शासन को एक सप्ताह में भेजने का भी आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार, संघ के प्रबंधक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राम मोहन शुक्ल समेत कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं