Header Ads

स्कूल कॉम्प्लेक्स का काम जल्द, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बनेंगे स्कूल कॉम्प्लेक्स

 स्कूल कॉम्प्लेक्स का काम जल्द, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बनेंगे स्कूल कॉम्प्लेक्स

बुनियादी व माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों का एक समूह (स्कूल काम्प्लेक्स) बनेगा। इसका उद्देश्य स्कूल के संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना है। इसके लिए स्कूलों की मैपिंग की जा रही है। वहीं स्पेशल एजुकेशन जोन भी बनाया जाएगा जहां शिक्षा से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। इस कॉम्लेक्स में कक्षा एक से 12 के स्कूलों को शामिल किया जाएगा। इसमें तीन से पांच किमी के अंदर स्थित स्कूलों को एक काम्प्लेक्स में रखा जाएगा। इसके तहत आपस में शिक्षकों की सेवाओं का आदान-प्रदान हो सकेगा वहीं स्कूल में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग भी किया जा सकेगा | जैसे किसी एक स्कूल में खेल का मैदान है तो वहां अन्य स्कूलों के बच्चों को ले जाकर खेलने का मौका दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं