Header Ads

मा0 शिक्षकों को लगवाना पड़ेगा कोविड का टीका

 मा0 शिक्षकों को लगवाना पड़ेगा कोविड का टीका

आजमगढ़। जिले में माध्यमिक से संचालित समस्त स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तरकर्मियों को अब कोविड का वैक्सीन लगेगा। यहां तक कि स्कूलों में शिक्षा सेवकों को भी टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर डीआईओएस डॉ. वीके शर्मा ने समस्त विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों, कर्मचारियों व शिक्षा सेवकों को टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है।


जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि सरकारी सहित निजी स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी टीका लगाया जाएगा। इसके लिए समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है। साथ ही स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षकों व बच्चों के बीच मास्क प्रयोग अनिवार्य करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को कोविड का टीका लगाना होगा। यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं