Header Ads

शिक्षकों की जल्द पदोन्नति करने की उठी आवाज

 शिक्षकों की जल्द पदोन्नति करने की उठी आवाज

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय राज से वार्ता करके शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पत्र सौंपा। शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ पत्र देकर शिक्षकों की पदोन्नति अविलम्ब करने की आवाज उठाई। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन के लिए संबंधित पटल प्रभारी को तत्काल पत्र भेजने का निर्देश दिया। पत्र में कहा गया है कि, सहायक अध्यापक पद का वेतन देकर शिक्षकों से प्रधानाध्यापक के पद का कार्य लिया जा रहा है जो शिक्षक नियमावली के विपरीत है ऐसे सभी शिक्षकों की सूची प्रकाशित की जाए जिनको सहायक अध्यापक के पद का वेतन मिल रहा है और प्रधानाध्यापक के पद का कार्य लिया जा रहा है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा यह कहा गया कि, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मिलते ही अति शीघ्र ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला संरक्षक बलदेव प्रसाद पांडेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष रूपाली सरन श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुरूर अख्तर, जिला संयुक्त मंत्री - प्रतिमा पांडेय, मंत्री डॉ० दुर्गा प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, विकासखंड चित्तौरा से महासंघ के पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्र, शिवपुर से अजय कुमार वर्मा, तेजवापुर के प्रभारी आशीष कुमार
शुक्ल एवं मृत्युंजय कुमार शुक्ल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं