Header Ads

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराकर लौटे शिक्षकों में पनप रहा संक्रमण

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराकर लौटे शिक्षकों में पनप रहा संक्रमण

ललितपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान करवाकर लौटे कई शिक्षक, कर्मचारियों में संक्रमण के लक्षण दिखाई देने लगे हैं।


पहले ही आशंका जाहिर की जा रही थी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ड्यूटी में लगे कर्मी संक्रमित हो सकते हैं। अब वैसे ही हालात बनते जा रहे हैं। देवरान स्कूल के एक शिक्षक संक्रमित हो गए हैं। इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी है। इसमें उन्होंने बताया कि जब वह पेटी जमा करके वापस आए तो अचानक तबियत बहुत खराब ही गई। इसके पश्चात टेस्ट करवाया तो पॉजिटिव आया। वर्तमान में कांशीराम सिटी हॉस्पिटल में उपचार करा रहे हैं। हीरापुर स्कूल के एक शिक्षक भी संक्रमित हो गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया है कि 18 व 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी में थे। अस्वस्थ होने पर 20 अप्रैल को टेस्ट करवाया, जिसमें पॉजिटिव पाया गया। इस समय वह होम आइसोलेट हैं। अमरपुर व हुंसगा स्कूल के एक शिक्षक व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के एक लिपिक की मतदान के दौरान तबियत बिगड़ गई थी, इस कारण बीच में ही ड्यूटी छोड़नी पड़ी थी। जिला पंचायत का भी एक कर्मी संक्रमित हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के एक कर्मी की हालत बिगड़ गई थी। इसके पश्चात उसका निधन हो गया है। कई शिक्षक संक्रमण फैलने के डर से होम आइसोलेट हैं।

कोई टिप्पणी नहीं