Header Ads

69000 भर्ती शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन नहीं करा रहे बीएसए

 69000 भर्ती शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन नहीं करा रहे बीएसए

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन में बेसिक शिक्षा अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि 69000 शिक्षक भर्ती का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। सभी बीएसए को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे 26 अप्रैल तक इसे कराकर रिपोर्ट भेजें। यह भी निर्देश है कि यूपी बोर्ड, परीक्षा नियामक प्राधिकारी व विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड हैं उनका ऑनलाइन सत्यापन करा लिया जाए। इसके लिए हर जिले में एक अधिकारी व सहायक अधिकारी तय करने का भी आदेश दिया गया है।


69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति पाने वालों के अभिलेख सत्यापन के लिए परिषद मुख्यालय ने अब तक कई पत्र जारी किए हैं। उन्हें वेतन भुगतान से पहले शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों सहित अन्य का सत्यापन होना जरूरी है। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि इस संबंध में जिला स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं