Header Ads

माध्यमिक कालेजों में छात्र-छात्राओं की ई-लर्निग से पढ़ाई

 माध्यमिक कालेजों में छात्र-छात्राओं की ई-लर्निग से पढ़ाई

लखनऊ : प्रदेश के माध्यमिक कालेजों में छात्र-छात्रओं की पढ़ाई अब ई-लर्निग के माध्यम से शुरू होगी। कोरोना संक्रमण की विकट स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया गया है। शिक्षक अपने घर से ही वर्क फ्राम होम प्रणाली के तहत पठन-पाठन कराएंगे। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने का निर्देश दिया गया है।


शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय भगवती सिंह ने भेजे आदेश में लिखा है कि शासन ने डिजिटल माध्यम से पठन-पाठन कराने के लिए 20 अप्रैल को ही निर्देश जारी किया है। यह कदम कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण, छात्र हित व सुरक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है। शिक्षकों को ऑनलाइन पठन-पाठन कार्य अधिक से अधिक कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं इसलिए सारी व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त की जाएं। इसके लिए डीआइओएस को जिले में संचालित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। इसी तरह से प्रधानाचार्य सभी शिक्षकों का ग्रुप तैयार करेंगे। वहीं, अध्यापक छात्रों का कक्षावार व विषयवार ग्रुप बनाएंगे। ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्वयंप्रभा चैनल, ई-ज्ञानगंगा व अन्य माध्यमों से व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं