Header Ads

69000 भर्ती के शिक्षकों का सत्यापन 26 तक कराएं

 69000 भर्ती के शिक्षकों का सत्यापन 26 तक कराएं

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन 26 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं । सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को जारी पत्र में साफ किया है कि त्रुटिपूर्ण या गलत एवं विलंब से सत्यापन के लिए बीएसए स्वयं जिम्मेदार होंगे।


विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा सत्यापन के लिए निर्धारित शुल्क जनपद स्तर से दी जाएगी। सचिव के अनुसार ऐसा संज्ञान में आया है कि सत्यापन के संबंध में जनपद स्तर से अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे चयनित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा नियामक प्राधिकारी और तमाम विवि की वेबसाइट पर परीक्षाओं के परीक्षाफल उपलब्ध हैं। जिससे संबंधित अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन हो सकता है। हालांकि ऑनलाइन के साथ ही संबंधित संस्था से भौतिक सत्यापन भी कराना अनिवार्य है । भौतिक सत्यापन के लिए सभी 75 जिलों की गूगल शीट भी भेजी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं