Header Ads

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव

 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की कुछ तिथियों में बदलाव किया है। चार मई से शुरू हो रही 12वीं की परीक्षा अब 11 जून के बजाय 14 जून को खत्म होगी। वहीं, 10वीं के कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में भी बदलाव हुआ है।


नए शेड्यूल के अनुसार 12वीं की भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) की परीक्षा 13 मई के बजाय अब आठ जून को आयोजित की जाएगी। गणित का पेपर एक जून के बजाय 31 मई को होगा। तीन जून को होने वाला वेब एप्लीकेशन का पेपर अब दो जून को होगा। वहीं, भूगोल की परीक्षा दो जून की जगह तीन जून को आयोजित की जाएगी।

10वीं में गणित की परीक्षा पहले 21 मई को थी, जिसे बदलकर दो जून को कर दिया गया है। वहीं, विज्ञान का पेपर 15 मई के बजाय 21 मई को आयोजित किया जाएगा। संस्कृत का पेपर दो जून की जगह तीन जून को आयोजित होगा। 10वीं में फ्रेंच भाषा का पेपर 13 के बजाय अब 12 मई को लिया जाएगा।

अब आठ जून को होगा 12वीं के फिजिक्स का पेपर, 10वीं के कई विषयों की परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव

कोई टिप्पणी नहीं