Header Ads

वित्तविहीन शिक्षकों को नहीं दिया जा सकता है मानदेय, सदन में बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने दिया जवाब

 वित्तविहीन शिक्षकों को नहीं दिया जा सकता है मानदेय, सदन में बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने दिया जवाब

फतेहपुर। शिक्षक संगठनों की मांग को दरकिनार करते हुए सरकार ने वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने से साफ मना कर दिया है। इसका लिखित जवाब बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने दिया है। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग को लेकर शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सदन में सबाल उठाया था। जिसमें कहा था कि कोरोना काल में


वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय न मिलने से उनकी स्थिति खराब हो गई है। इसलिए उन्हें मानदेय दिया जाए। इसके जबाब में 24 फरवरी को मंत्री ने लिखित जवाब दिया है। जिसमें कहा है कि वित्त विहीन शिक्षक और .शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का मानदेय प्रबंधतंत्र अपने निजी स्रोतों से करते हैं। इन विद्यालयों के लिए शासन स्तर से किसी तरह के अनुदान देने की व्यवस्था नहीं है। ऐसी हालत में इन्हें सरकारी खजाने में मानदेय देना संभव नहों है। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने कहा कि सरकार समान कार्य के समान वेतन के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रही है। ऐसे में संघ जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं