Header Ads

समूह ग परीक्षा: अभ्यर्थी अपडेट कर सकेंगे ब्योरा

 समूह ग परीक्षा: अभ्यर्थी अपडेट कर सकेंगे ब्योरा

लखनऊ : एकबारगी पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधी अभिलेख अपलोड करने होंगे। एक बार अभिलेखों को अपलोड कर दिये जाने व उनका विवरण पंजीकरण फॉर्म में भरने के बाद इन अभिलेखों को बार-बार अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। शैक्षिक योग्यता, अर्हता या अनुभव आदि के विवरणों में परिवर्तन होने पर अभ्यर्थी अपने ब्योरे को अपडेट कर सकते हैं या उनसे जुड़े नए दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं।


अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गए अभिलेखों को संरक्षित करने के लिए उन्हें ई-लॉकर आवंटित किया जाएगा। एक बार ई-लॉकर संख्या आवंटित हो जाने के बाद अभ्यर्थी के मूलभूत विवरण यानी उसके नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार कार्ड के अंतिम छह अंक, मूल निवास का प्रदेश व जाति को संशोधित नहीं किया जा सकता है। अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गए अभिलेखों का सत्यापन उन्हें जारी करने वाली संस्था से डिजिटल माध्यम से या अभिलेख सत्यापन के समय मैनुअली कराया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2015 के बाद आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो उनके द्वारा उस समय दिये गए रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर भी एकबारगी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा या अपडेट किया जा सकता है। ऐसे अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में दी गईं सूचनाएं व विवरण पंजीकरण फॉर्म में स्वत: प्रदर्शित हो जाएंगे। यह विवरण उन्हें फिर से भरने की जरूरत नहीं होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिये गए ई-फॉर्म के माध्यम से नये सिरे से अपना पूर्ण विवरण भरते हुए एकबारगी पंजीकरण करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं