Header Ads

प्री-प्राइमरी बोर्ड का शिक्षकों ने किया विरोध, शिक्षकों के प्रति शासन की साजिश

 प्री-प्राइमरी बोर्ड का शिक्षकों ने किया विरोध, शिक्षकों के प्रति शासन की साजिश

शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के शिक्षकों की बैठक रविवार को बीआरसी कोयलसा के प्रांगण में अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सहायक अध्यापक नवमी प्रसाद यादव ने सरकार के प्री प्राइमरी बोर्ड में कक्षा एक व दो को शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध जताया।


शिक्षक भारत भूषण राय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से प्री-प्राइमरी के नाम पर कक्षा 1 व 2 को अलग किया जा रहा है। इसको आंगनबाड़ी
से चलाने का प्रस्ताव है। इससे शिक्षक सरप्लस हो जाएंगे। यह शिक्षकों के प्रति शासन की साजिश है संगठन मंत्री नागेंद्र दुबे ने कहा कि कक्षा 1 व 2 को प्राथमिक स्तर में यदि नहीं रखा गया तो इसके लिए संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, शांति भूषण, प्रवीण मिश्र, देवेंद्र सिंह, राघव शरण सिंह, राजेश विश्वकर्मा, अजय कुमार रहे।

कोई टिप्पणी नहीं