Header Ads

होली से पहले 51.21 लाख बुजुर्गो को मिलेगी पेंशन

 होली से पहले 51.21 लाख बुजुर्गो को मिलेगी पेंशन

लखनऊ : प्रदेश सरकार होली से पहले 51.21 लाख गरीब बुजुर्गो के चेहरे पर पेंशन की मुस्कान बिखेरने जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति योजना के बचे 479 करोड़ रुपये पुनर्विनियोग से ट्रांसफर करा लिए हैं। इस रकम से बुजुर्गो के खाते में तीन माह की पेंशन यानी 1500 रुपये भेजे जाएंगे।


दरअसल, वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के गरीब बुजुर्गो को प्रदेश सरकार प्रतिमाह 500 रुपये पेंशन देती है। वर्ष 2017 में जब योगी सरकार बनी थी, उससे पहले 36 लाख बुजुर्गो को ही पेंशन दी जाती थी। सरकार ने धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा दिया। इस साल सर्वाधिक 51.21 लाख बुजुर्गो को सरकार पेंशन देने जा रही है। समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना में 479 करोड़ रुपये बच रहे थे, जबकि वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए धनराशि कम पड़ रही थी। इसलिए पुनर्विनियोग के जरिये छात्रवृत्ति की धनराशि पेंशन योजना में ले ली गई है। वहीं, उप निदेशक समाज कल्याण जे.राम ने बताया कि करीब 33.5 लाख बुजुर्गो के खाते में शुक्रवार को तीन महीने की पेंशन भेज दी जाएगी।

छात्रवृत्ति के बचे 479 करोड़ रुपये पेंशन योजना में ट्रांसफर, खाते में आएगी तीन महीने की पेंशन

कोई टिप्पणी नहीं