Header Ads

सीधी भर्ती के आवेदकों का साक्षात्कार 18 से

  सीधी भर्ती के आवेदकों का साक्षात्कार 18 से 

प्रयागराज : प्रदेश को नए अफसर व प्रवक्ता मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए हुए आवेदन पर 18 से 20 फरवरी तक साक्षात्कार का कार्यक्रम तय कर दिया है। आयोग में प्रवक्ता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी व यूनानी चिकित्साधिकारी के 51 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।



यूपीपीएससी ने वर्ष 2020 में सीधी भर्ती के तहत आनलाइन आवेदन मांगा था। तीन भर्तियों में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनलाइन विज्ञापित प्रवक्ता गणित के 20 पदों के लिए 18 से 20 फरवरी तक साक्षात्कार लिया जाएगा, जबकि सहकारिता विभाग के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 15 पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 18 फरवरी को होगा। इसी प्रकार यूनानी विभाग के अंतर्गत यूनानी चिकित्साधिकारी के 18 पदों के लिए साक्षात्कार 19 फरवरी को लिया जाएगा। आयोग की वेबसाइट में साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं