Header Ads

UPPSC: पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा आज से- UPPSC Exam news

 UPPSC: पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा आज से- UPPSC Exam news


 प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य) परीक्षा गुरुवार को शुरू होगी। परीक्षा 25 जनवरी तक 11 केंद्रों पर दो सत्र में आयोजित की जाएगी।


प्रयागराज में पांच केंद्रों पर 2084, गाजियाबाद में तीन केंद्रों पर 1300 और लखनऊ में चार केंद्रों पर 1755 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रथम सत्र की सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा का पैटर्न बदलने से परीक्षा सिर्फ चार दिन में पूरी होगी।

यूपीपीएससी ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को कराई थी। परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया, फिर 24 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी करके 29 नवंबर से मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन व आफलाइन फार्म भरवाया गया। शुरुआत में 252 पद की भर्ती निकाली गई थी। लेकिन, परिणाम के समय पद बढ़ाकर 487 हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं