Header Ads

खुशखबरी: आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार बनाने को ब्लॉकों में लगेंगे प्लांट

 खुशखबरी: आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार बनाने को ब्लॉकों में लगेंगे प्लांट

प्रयागराज : आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार तैयार कराने को सभी ब्लॉक में प्लांट लगाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह मार्च से पोषाहार तैयार करना शुरू कर देंगे। लखनऊ से प्रशिक्षण लेकर आई टीम ब्लॉक वार चयनित महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही है। प्लांट लगने के बाद समूह की 400 महिलाओं को रोजगार मिलेगा।


लखनऊ में कैबिनेट की बैठक में तय किया गया था कि आंगनबाड़ी केंद्रों का पोषाहार अब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की महिलाएं पोषाहार तैयार करेंगी। विभाग ने पहले चरण में उन्नाव व फतेहपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्लांट लगाया है। जिला मिशन प्रबंधक अमित शुक्ला के मुताबिक, प्लांट लगाने के लिए भवन में ऑफिस, तीन फेस का कनेक्शन, पानी की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल और चे¨गग रूम अनिवार्य रूप से रहेगा। संकुलस्तरीय संघ (सीएलएफ) का नोडल चयनित हो गया है।

समूह की महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण : ब्लॉक मिशन अधिकारी बीएमएम और दो महिलाएं (एओपी की पदाधिकारी) लखनऊ से दो दिवसीय प्रशिक्षण लेकर आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं