Header Ads

संतकबीरनगर:- 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत दूसरे चरण में विद्यालयों का हुआ आवंटन, 146 नवनियुक्त महिला शिक्षकों को मिला विद्यालय

 संतकबीरनगर:- 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत दूसरे चरण में विद्यालयों का हुआ आवंटन, 146 नवनियुक्त महिला शिक्षकों को मिला विद्यालय

संतकबीरनगर। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत दूसरे चरण में विद्यालयों का आवंटन का कार्य बुधवार को बीएसए कार्यालय पर शुरू हुआ। विद्यालयों के आवंटन में 270 महिला और दिव्यांग शिक्षकों को बुलाया गया था। देर शाम तक 146 महिला व दिव्यांग शिक्षकों को ही विद्यालय का आवंटन हो पाया।



बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को महिला और दिव्यांग शिक्षकों को विद्यालय के आवंटन के लिए बुलाया गया था। सर्वर काम न करने की वजह से मात्र 13 शिक्षकों को ही विद्यालय का आवंटन हो पाया था। बुधवार को फिर से विद्यालय आवंटन का कार्य 10 बजे से शुरू हुआ। ऑनलाइन विद्यालय आवंटन में देर शाम सात बजे तक 146 महिला व दिव्यांग शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किया गया। अभी आवंटन का कार्य चलेगा। बीएसए कार्यालय पर विद्यालय आवंटन को देखते हुए शिक्षकों की काफी भीड़ लगी रही। इस दौरान बीईओ डॉ. नरेंद्र सिंह, डीसी एमआईएस बजरंगी लाल विश्वकर्मा, स्टेनो विजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं