Header Ads

सिद्धार्थनगर : 200 नवनियुक्त शिक्षकों ने विद्यालय लॉक किया, कार्यालय के बाहर लगाए गए थे प्रोजेक्टर, छूटे हुए नवनियुक्त अध्यापकों को आज मिलेगा लॉक करने का मौका

 सिद्धार्थनगर : 200 नवनियुक्त शिक्षकों ने विद्यालय लॉक किया, कार्यालय के बाहर लगाए गए थे प्रोजेक्टर, छूटे हुए नवनियुक्त अध्यापकों को आज मिलेगा लॉक करने का मौका

सिद्धार्थनगर। 69,000 शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में जिले के 377 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के तहत पहले दिन बुधवार को दो सौ शिक्षकों की शिक्षक पद पर नियुक्त होने की चाह पूरी हुई। इनमें दिव्यांग, महिलाओं के साथ ही सामान्य शिक्षक भी शामिल थे। विद्यालय आवंटन कार्य
बृहस्पतिवार को भी होगा। पारदर्शी व्यवस्था के तहत विद्यालय आवंटन सूची संबंधी डिस्प्ले के लिए प्रोजेक्टर लगाए गए थे। इससे बीएसए कार्यालय के बाहर भी आसानी से देखा गया।
सोमवार को सर्वर फेल होने के बाद शासन की ओर से बढ़ाई गई तिथि के मुताबिक बुधवार को सुबह से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भीड़ लगनी शुरू हो गई। कार्यालय के पीछे लगे पंडाल में पूर्व में निर्गत नियुक्तिपत्र और पहचानपत्र की जांच की गई। इसके बाद काउंटर पर टोकन वितरण किया गया। पहले दिन दो सौ नवनियुक्त शिक्षकों ने विद्यालयों के नाम को लॉक किया। शेष को 28 जनवरी को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। पारदर्शी व्यवस्था के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश पर कार्यालय के बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया था। इस पर लॉक करने वाले विद्यालयों की सूची का डिस्प्ले हो रहा था। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह के निर्देशन में विद्यालय आवंटन के लिए बीईओ महेंद्र प्रसाद, अनिल मिश्रा, गोपालजी मिश्रा, अभिमन्यु, विजय आनंद, सीमा पांडेय आदि को अलग-अलग जिम्मेदारी मिली थी। नवनियुक्त शिक्षकों की समस्या निदान के लिए शिक्षक संघ के प्रतिनिधि राधेरमण त्रिपाठी, लालजी यादव, अरुण सिंह, उमेश मिश्रा, सुधाकर मिश्र, इंद्रसेन सिंह, कृपाशंकर, हरिशंकर सिंह, करुणेश मौर्या आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं