Header Ads

बजट 2021 उम्मीद:- बजट में करदाताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी, 50,000 रुपये की छूट बढ़ाने करने की तैयारी धारा 80सी के तहत

 बजट 2021 उम्मीद:- बजट में करदाताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी, 50,000 रुपये की छूट बढ़ाने करने की तैयारी धारा 80सी के तहत

अगले हफ्ते वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली है। कोरोना संकट के बीच इस बार के बजट से उद्योग को लेकर आम आदमी को बड़ी उम्मीदें हैं। सूत्रों के अनुसार, वित्तमंत्री आयकर की धाराओं में कर छूट की सीमा बढ़ाकर करदाताओं के हाथ में अधिक पैसे पहुंचाने की तैयारी में हैं।


वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री नई कर व्यवस्था में भी डोनेशन (दान) के तहत टैक्स छूट का फायदा दे सकती है। साथ ही मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये की जा सकती है। यही नहीं 80 सी के तहत निवेश के जरिए मिलने वाली छूट कादायरा भी 50 हजार रुपये बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के जरिए हिन्दुस्तान को मिली

जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री सीतारमण नई टैक्स व्यवस्था में भी 80 जी के तहत मिलने वाली टैक्स छूट का फायदा दे सकती हैं। देशहित और सामाजिक कारणों के लिए डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बजट में ये कदम उठा सकती है। इसके अलावा अन्य तरह की राहत भी मिल सकती है।

बचत बढ़ाने पर सरकार का जोर : बजट में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरका 80 सी का भी दायरा बढ़ा सकती है। मौजूदा दौर में इसके तहत डेढ़ लाख का फायदा मिलता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि 80सी में छूट का दायरा बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये होनाचाहिए। इसमें पिछले 10 साल में औसत वृद्धि तीन फीसदी रही है। जबकि महंगाई दर अधिक रही है।

कोई टिप्पणी नहीं