Header Ads

आप ने शुरू किया सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान, सरकारी स्कूलों की हकीकत दिखाने के लिए सभी 75 जिलों में चलाया जा रहा यह अभियान

 आप ने शुरू किया सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान, सरकारी स्कूलों की हकीकत दिखाने के लिए सभी 75 जिलों में चलाया जा रहा यह अभियान

लखनऊ : आम आदमी पार्टी (आप) ने यूपी में सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान शुरू किया है। आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि सरकारी स्कूलों की हकीकत दिखाने के लिए सभी 75 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से आप ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान


किया है, तब से प्रदेश की भाजपा सरकार बौखला गई है। सिंह ने कहा कि यूपी के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, पानी और गवर्नेंस मॉडल पर बहस करने की चुनौती दी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे स्वीकार कर लिया। वह 22 दिसंबर को प्रदेश आ रहे हैं और बार-बार समय व जगह पूछ रहे हैं, लेकिन योगी सरकार के मंत्री खामोश हैं। आप के यूपी प्रभारी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बिजली नहीं है और स्थिति काफी खराब है। यही कारण है कि भाजपा सरकार के मंत्री अब बहस करने से मुंह छिपा रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे जर्जर सरकारी स्कूलों की फोटो खींचें और उसे यूपी के सीएम को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालें।

कोई टिप्पणी नहीं