Header Ads

सरकारी नौकरी : माध्यमिक शिक्षा के सहायता प्राप्त विद्यालयों में 3000 से अधिक पदों पर होंगी बाबुओं की भर्तियाँ

 सरकारी नौकरी : माध्यमिक शिक्षा के सहायता प्राप्त विद्यालयों में 3000 से अधिक पदों पर होंगी बाबुओं की भर्तियाँ:-

माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त स्कूलों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या शिक्षा सेवा चयन आयोग के जरिए जल्द ही तीन हजार लिपिकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती को लेकर विभाग की ओर से इस संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की।


माध्यमिक शिक्षा विभाग के 4502 सहायता प्राप्त स्कूलों के लिपिकों के तीन हजार से अधिक पद खाली हैं। अभी तक विभाग की सहमति से विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की जाने वाली इन भर्तियों में अनियमितता की शिकायतें मिलती रही हैं।
इन शिकायतों पर विराम लगाने के लिए विभाग ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या आगामी समय में गठित होने वाले शिक्षा सेवा चयन आयोग के जरिए यह भर्तियां करने की योजना बनाई है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अगले साल लिपिकों की भर्ती करने पर विचार किया गया। बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त स्कूलों में भी 3000 से अधिक लिपिकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं