Header Ads

स्वेटर वितरण में उड़ीं शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां

 स्वेटर वितरण में उड़ीं शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां

लखनऊ : मोहनलालगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को स्वेटर वितरण के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं।


बच्चों को स्वेटर वितरण के लिए स्कूल बुलाया गया था। जबकि, इससे पहले सामान्य ड्रेस वितरण के लिए बच्चों को स्कूल न बुलाकर, उनके अभिभावकों को बुलाया गया था, ताकि बच्चों को संक्रमण के खतरे से दूर रखा जाए। ड्रेस की तरह स्वेटर भी अभिभावकों को मुहैया कराए जा सकते थे। मगर, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने इसके लिए बच्चों को स्कूल बुलवाया, जहां शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया।

शासन ने किया है आगाह : अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने हाल में आदेश जारी कर कहा है कि बढ़ती ठंड में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में एहतियात बेहद जरूरी है। इसके बावजूद बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षाधिकारी खुद बच्चों को बुला रहे हैं।

स्वेटर वितरण भी जरूरी काम है। शारीरिक दूरी के मानक का पूरी गंभीरता के साथ पालन किया गया है।
-दिनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ

स्वेटर वितरण करते बीएसए दिनेश कुमार, बीईओ धर्मेद्र प्रसाद व शिक्षिका 

कोई टिप्पणी नहीं