Header Ads

UPPSC: पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज, तैयारियां पूरी

 UPPSC: पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज, तैयारियां पूरी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी। प्रदेश के 19 जिलों में 1,282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इम्तिहान में शामिल होने के लिए पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थी हैं। हर परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 गाइडलाइन के पूर्ण पालन व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।


बता दें कि यूपीपीएससी की पीसीएस-2020 के साथ वन विभाग की एसीएफ-आरएफओ की भी प्रारंभिक परीक्षा होनी है। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए आगरा में 124, प्रयागराज में 148, आजमगढ़ में 59, बरेली में 49, गोरखपुर में 65, अयोध्या में 45, गाजियाबाद में 89, जौनपुर में 52, झांसी में 43, कानपुर नगर में 111, लखनऊ में 120, बाराबंकी में 25, मेरठ में 64, मुरादाबाद में 67, मीरजापुर में 24, रायबरेली में 34, सीतापुर में 30, वाराणसी में 98 व मथुरा में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने तीन जिलों आजमगढ़, गाजियाबाद व कानपुर नगर में केंद्रों का पता बदला है।

दो पाली में परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन-1 की परीक्षा होगी, जबकि द्वितीय पाली में 2.30 से 4.30 बजे तक सामान्य अध्ययन-2 का पेपर होगा। बता दें कि लखनऊ के 120 केंद्रों पर 40 हजार अभ्यर्थी देंगे पीसीएस की परीक्षा।

’>>19 जिलों के 1282 केंद्रों पर दो पालियों में होगा इम्तिहान

’>>पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थी पंजीकृत

कोई टिप्पणी नहीं