Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग: ई-पाठशाला के प्रचार पोस्टर में नहीं लगेगी अफसरों की तस्वीर

 बेसिक शिक्षा विभाग: ई-पाठशाला के प्रचार पोस्टर में नहीं लगेगी अफसरों की तस्वीर

इन दिनों मिशन प्रेरणा को ई-पाठशाला व अन्य शैक्षिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर, बैनर व पंफलेट लगाए जा रहे हैं। इसमें कई जगहों पर विभाग के अधिकारियों की तस्वीर भी है।

इसे महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने गंभीरता से लिया है। निर्देशित किया है कि सिर्फ मुख्यमंत्री या शिक्षामंत्री की तस्वीर प्रयोग में लाई जाए। किसी भी स्थिति में अधिकारियों की तस्वीर नहीं लगेंगी। यह भी निर्देशित हैं कि यदि किसी पोस्टर, बैनर में तस्वीर का प्रयोग करना हो तो उकृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की फोटो लगाएं। शिक्षकों की सक्सेस स्टोरी, अभिनव प्रयोग की चर्चा भी की जाए जिससे अन्य शिक्षक प्रेरित हों। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि शैक्षणिक सामग्री या किसी सामग्री का मुद्रण/क्रय शिक्षकों से चंदा एकत्रित कर किया गया है तो व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं