Header Ads

बीआरसी से आएगा फोन कहां हो मास्टर साहब! अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा

 बीआरसी से आएगा फोन कहां हो मास्टर साहब! अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा

बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति और अव्यवस्थाओं को लेकर फर्जीवाड़ा नहीं किया जा सकेगा। ब्लाक स्तर के विद्यालयों पर निगरानी रहेगी। ब्लाक संसाधन केंद्रों से प्रधानाध्यापकों के पास फोन पहुंचेगा। पूछा जाएगा कि मास्टर साहब कहां हैं। विद्यालय में हैं.



तो अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं से बात कराएं। जिसका डाटा एक रजिस्टर पर नोट किया जाएगा। बीएसएफ के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के मांगने पर वह रजिस्टर दिखाया जाएगा। प्रक्रिया के अंतर्गत हर ब्लाक संसाधन केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मचारी अपने विकास क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी फोन करेंगे। उनकी उपस्थिति, ऑपरेशन कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट के अंतर्गत कराए गए कार्य और आनलाइन शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं