Header Ads

बढ़ सकती है कक्षा 9 से 12 तक के दाखिले की तिथि

 बढ़ सकती है कक्षा 9 से 12 तक के दाखिले की तिथि

यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश के लिए एक और मौका दिया जासकता है। जनप्रतिनिधियों और स्कूलों के प्रधानाचार्यों के अनुरोध पर यूपी बोर्ड ने शासन को प्रवेश की तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव


भेजा है। इससे पहले प्रवेश की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है। उसके बावजूद पिछले साल की तुलना में 9 व 11 में 452536 और कक्षा 10 व 12 में 71981 परीक्षार्थियों की कमी है। कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण और 10वीं-1 2वीं के पीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। 9व 11 के 48, 75 837 जबकि 10 व 12 के 5535137 छात्र- छात्राओं का पंजीकरण हो सका था। विभिन्‍न जनपदों के प्रधानाचार्य यह कहते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध कर रहे थे कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में गरीब बच्चों ने प्रवेश नहीं लिया है। इसके अलावा हाईस्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम भी अभी नहीं आया है, इसलिए उसमें सफल होने वाले बच्चों का 11वीं में प्रवेश नहीं हो पाएणा। 2020-21 सत्र केलिए हाईस्कूल की मान्यता जारी नहीं होने के कारण भी अंतिम तिथि बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं