Header Ads

पंचायत चुनाव: एक अक्टूबर से सर्वे कार्य होगा शुरू, अधिसूचना जारी

पंचायत चुनाव: एक अक्टूबर से सर्वे कार्य होगा शुरू, अधिसूचना जारी

लखनऊ : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया। एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे। एक अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकेंगे। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा। मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल इसी वर्ष 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों को 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक कंप्यूटरीकृतकिया जाएगा। छह दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। अनंतिम सूचियों का निरीक्षण छह से 12 दिसंबर तक होगा। दावे व आपत्तियां छह से 12 दिसंबर के बीच दर्ज करायी जा सकेंगी। उनका निस्तारण 13 से 19 दिसंबर के मध्य किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं