Header Ads

फरवरी या मार्च में हो सकते हैं पंचायत चुनाव

फरवरी या मार्च में हो सकते हैं पंचायत चुनाव

लखनऊ : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के जारी कार्यक्रम से साफ है कि अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले वर्ष फरवरी-मार्च में ही हो सकते हैं। इससे पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया। कार्यक्रम के अनुसार एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे, जबकि एक अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकेंगे। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा रहेगी। यह आवेदन एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक किए जाएंगे, जबकि आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच छह से 12 नवंबर तक होगी। मतदाता सूचियों को 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। छह दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि अनंतिम मतदाता सूचियों का निरीक्षण छह से 12 दिसंबर तक होगा। 29 दिसंबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को

कोई टिप्पणी नहीं