Header Ads

स्कूलों में ऑनलाइन चलेगा पोषण अभियान, प्रधानाध्यापक करेंगे यह काम

स्कूलों में ऑनलाइन चलेगा पोषण अभियान, प्रधानाध्यापक करेंगे यह काम

प्रयागराज : स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस बार कोरोना काल में स्कूलों में इसे लेकर जागरूकता अभियान व विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। जिन स्कूलों में ऑनलाइन विद्यार्थी अधिक संख्या में नहीं जुड़े होंगे वहां प्रधानाध्यापक थोड़ी थोड़ी संख्या में बच्चे व

अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर जागरूक करेंगे। इस दौरान उन्हें शारीरिक दूरी जैसे सभी नियमों का भी पालन करना होगा। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं भी इसी तरह आयोजित की जाएंगी। जिला समन्वयक सुनीत कुमार पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से खाद्य और पोषक तत्वों पर केंद्रित प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें क्विज, निबंध लेखन, चित्रकला सहित कई अन्य स्पर्धाएं कराई जाएंगी। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भी बच्चों को पोषण व बेहतर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं