Header Ads

NMOPS द्वारा आयोजित Email To PM/CM कार्यक्रम हेतु प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री की ईमेल आईडी और email करने वाला मैटर

NMOPS द्वारा आयोजित Email To PM/CM कार्यक्रम हेतु प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री की ईमेल आईडी और email करने वाला मैटर

कल दिनाँक *08 अगस्त* को पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रयासरत रहते हुए NMOPS द्वारा प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और अपने अपने राज्य के मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से मांग करने के लिए आपसे सहयोग की अपील की गई है।

प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की ईमेल आई डी निम्नलिखित है....

*प्रधानमंत्री :*
Email Id:

*वित्त मंत्री:*
Email Id:

*मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश*
Email Id:

*09 अगस्त* ट्विटर वार
हैशटैग : #NPSनिजीकरणभारतछोड़ो
समय: दोपहर 12 बजे से 05 बजे तक



NMOPS द्वारा आयोजित Email To PM/CM कार्यक्रम हेतु प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री की ईमेल आईडी.....


*Email id Of Prime Minister*

*Email Id of Chief Ministers*

*Chief Minister Of Andhra Pradesh*

*Chief Minister Of Arunachal Pradesh*

*Chief Minister of Assam*

*Chief Minister of Bihar*

*Chief Minister of Chhattisgarh*

*Chief Minister of Delhi*

*Chief Minister of Goa*

*Chief Minister of Gujarat*

*Chief Minister of Haryana*

*Chief Minister of Himachal Pradesh*

*Chief Minister of Jharkhand*

*Chief Minister of Karnataka*

*Chief Minister of Kerala*

*Chief Minister of Madhya Pradesh*

*Chief Minister of Maharashtra*

*Chief Minister of Manipur*

*Chief Minister of Meghalaya*

*Chief Minister of Mizoram*

*Chief Minister of Nagaland*

*Chief Minister of Odisha*

*Chief Minister of Puducherry*

*Chief Minister of Punjab*

*Chief Minister of Rajasthan*

*Chief Minister of Sikkim*

*Chief Minister of Tamil Nadu*

*Chief Minister of Telangana*

*Chief Minister of Tripura*

*Chief Minister of Uttar Pradesh*

*Chief Minister of Uttarakhand*

*Chief Minister of West Bengal*


Note:
*08 अगस्त* को PM और CM को ईमेल का कार्यक्रम निर्धारित है।आप पूरे दिन में चाहें जब ईमेल कर सकते हैं।
*09 अगस्त* को ट्विटर अभियान दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक करना है जिसका हैशटैग #NPSनिजीकरणभारतछोड़ो है।

आपका सहयोगी
*अभिनव सिंह'राजपूत'*
राष्ट्रीय सोशल मीडिया सचिव
NMOPS भारत
www.twitter.com/abhinav019


ईमेल करने वाला मैटर


सेवा में ,
 मा० प्रधानमंत्री जी 
     भारत सरकार 
       नयी दिल्ली 

विषय --- NPS को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने के संदर्भ में।

महोदय
      करोना महामारी एक वैश्विक महामारी है इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है । यह मानवता के लिए संकट का काल है इस संकट के समय  सभी अपने-अपने स्तर से सहयोग कर रहे है, सेवाएं दे रहे हैं। परंतु देश के सरकारी कर्मचारियों ने जिस तत्परता और सेवाभाव से काम किया, वह अद्वितीय है, अनुकरणीय है, प्रशंसनीय है। सरकारी कर्मचारी चाहे वह हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, अर्द्धसैनिक, विद्युतकर्मी, सफाईकर्मी तथा रेलकर्मी व ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के लोग जो भी उक्त कार्य क्षेत्र में लगे हैं। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सभी ने अपनी जान हथेली पर रखकर सरकार के साथ और मानवता के साथ पूरी शिद्दत से खड़े हैं। ऐसे *कोरोना योद्धाओं* पर हम सभी भारतीयों को गर्व है । सरकारी कर्मचारी तन, मन, धन से कोरोना के खिलाफ जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कई साथी तो सेवा के दौरान संक्रमित भी हो गए, लोगों की जान बचाने के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिये। फिर भी सेवा के कार्य मे दिन-रात लगे हुए हैं। साथ ही महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया। यह त्याग और बलिदान का उत्कृष्टतम उदाहरण है । 
             आपको अवगत कराना है कि देश मे लगभग 60 लारव NPS के कर्मचारी  हैं। NPS के रूप में सरकारी कर्मचारियों का 10% और सरकार का 14% पैसा जमा होता है दोनों को मिला दिया जाए तो 24% पैसा कट रहा है जो न तो कर्मचारी के काम आ रहा है ना ही सरकार के। इससे कर्मचारी, सरकार व देश सभी का नुकसान हो रहा है। यदि सरकार NPS रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करती है तो इससे कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा के दायरे मे तो आएंगे ही, साथ ही देश व सरकार का अरबों रुपये निजी हांथों में जाने से बच जाएगा और सरकार उससे विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्य करेगी। जिससे देश तरक्की करेगा और खुशहाली की ओर कदम बढ़ाएगा। 
          आपने कई महत्वपूर्ण  फैसले लिए हैं उम्मीद करता हूं कि देश हित में एक बड़ा फैसला यह भी लेंगे।  जिससे सरकारी कर्मचारी सहित स्वयं सरकार और देश का लाभ होगा ।

 अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि सरकारी कर्मचारियों के   लिए NPS रद्द कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की महान कृपा करें ।
                         सादर आभार 
    भवदीय ......

कोई टिप्पणी नहीं