Header Ads

नई पेंशन नीति के खिलाफ ट्विटर अभियान कल से

नई पेंशन नीति के खिलाफ ट्विटर अभियान कल से

प्रयागराज : पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन चला रहे अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक कनौजिया ने की।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार नजरअंदाज कर रही है। इस तरफ ध्यान आकर्षित कराने के लिए आठ अगस्त को प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री व राज्यों के मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी नई पेंशन स्कीम रद करने व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग करेंगे। नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर देश के समस्त कर्मचारियों द्वारा एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो स्लोगन के साथ ट्वीट करने का कार्यक्रम तय किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं