Header Ads

यूपी बोर्ड़ः नौवीं से १२वीं तक के छात्रों का पंजीकरण शुल्क होगा आज तक जमा

यूपी बोर्ड़ः नौवीं से १२वीं तक के छात्रों का पंजीकरण शुल्क होगा आज तक जमा

प्रयागराज। यूपी बोर्ड़ के कक्षा नौवीं से लेकर १२ वीं कक्षा में पंजीकरण सोमवार की शाम चार बजे तक होगा।सोमवार के बाद पंजीकरण कराने एवं फार्म भरने पर अतिरिक्त सौ रुûपये शुल्क देना होगा। यूपी बोर्ड़ के सचिव
दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि जिन छात्र–छात्राओं का पंजीकरण अभी तक नौवीं कक्षा से लेकर ११ वीं कक्षा में न हुआ हो वह सोमवार की शाम चार बजे तक संबंधित विद्यालय में करा सकता है।उसके बाद सौ रुûपये विलंब शुल्क देना होगा।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से १० वीं कक्षा एवं १२ वीं कक्षा के जो छात्र–छात्राएं बोर्ड़ शुल्क अभी तक जमा नहीं किये है वह सोमवार की शाम चार बजे तक अपने विद्यालय में जमा करें नहीं हो उनको भी विलंब शुल्क जमा करना पड़े़गा।सचिव ने बताया कि बोर्ड पंजीकरण एवं बोर्ड़का शुल्क जमा करने के लिए अब तिथि नहीं बढ़ेगी. बल्कि विलंब शुल्क के साथ १५ दिनों तक पंजीकरण एवं बोर्ड़परीक्षा शुल्क जमा करना होगा॥।

कोई टिप्पणी नहीं