Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने पैनकार्ड बदलने वाले शिक्षकों का मांगा ब्योरा

बेसिक शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने पैनकार्ड बदलने वाले शिक्षकों का मांगा ब्योरा

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षकों पर और शिकंजा कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अब नौकरी में आने के बाद अपने पैनकार्ड बदलवाने वाले शिक्षकों का ब्योरा भी जुटा रही है। दरअसल, फर्जी शिक्षकों की भर्ती में शैक्षणिक दस्तावेजों के अलावा पैनकार्ड के दुरुपयोग का मामला भी सामने आया था।

एक ही पैनकार्ड का इस्तेमाल दो से तीन शिक्षकों द्वारा किया जा रहा था। आयकर विभाग ने पूर्व में कुछ शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनकी कमाई व भरे गए रिटर्न के बारे में पूछा था, जिसके बाद यह मामला एसटीएफ अधिकारियों के संज्ञान में आया था। शासन ने अब पैनकार्ड के जरिए किए गए खेल की जांच भी एसटीएफ को सौंप दी है। आइजी एसटीएफ अमिताभ यश का कहना है कि इस प्रकरण में एसटीएफ पहले ही शासन को रिपोर्ट दे चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं