Header Ads

विवि व कॉलेज विद्यार्थियों को औसत अंक देकर प्रोन्नत करने की तैयारी

विवि व कॉलेज विद्यार्थियों को औसत अंक देकर प्रोन्नत करने की तैयारी


यूपी के विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे करीब 48 लाख विद्यार्थियों को औसत अंक देकर प्रोन्नत करने की तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। फामरूले के तहत पिछली कक्षा में मिले अंकों के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। फिलहाल राज्य सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी।

फामरूले के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सिर्फ उत्तीर्ण किया जाएगा। जब वह स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा देंगे तो उसमें मिले अंकों को ही आधार मानकर स्नातक प्रथम वर्ष में अंक दिए जाएंगे। स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को स्नातक प्रथम वर्ष में मिले अंकों के आधार पर औसत अंक देकर वहीं, स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष में मिले अंकों के आधार पर औसत अंक दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं