Header Ads

विवि,कॉलेजों की लंबित परीक्षाएं हो सकती हैं रद्द

विवि,कॉलेजों की लंबित परीक्षाएं हो सकती हैं रद्द

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालयों और कालेजों की लंबित परीक्षाएं भी अब रद की जा सकती हैं। हालांकि जो विश्वविद्यालय व कालेज ऑनलाइन या फिर घर बैठे ही छात्रों से ओपेन बुक जैसे तरीके से परीक्षाएं कराने में सक्षम होंगे, उन्हें इसे लेकर छूट भी मिलेगी। वैसे तो मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादातर विश्वविद्यालय और कालेजों ने परीक्षाएं कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

साथ ही इसकी रिपोर्ट भी मानव संसाधन विकास मंत्रलय और यूजीसी दोनों को दी है। मौजूदा समय में देश में करीब एक हजार विश्वविद्यालय और 45 हजार से ज्यादा कालेज हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रलय इससे पहले सीबीएसई व आइसीएसई की दसवीं और बारहवीं की लंबित परीक्षाएं रद कर चुका है। सूत्रों की मानें तो यूजीसी इन परीक्षाओं को लेकर अगले एक-दो दिन में ही फैसला ले लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं