Header Ads

आज से खुलेंगे माध्यमिक स्कूल, शिक्षकों को जाना होगा स्कूल, जबकि शिक्षक कर रहे राहत की मांग

आज से खुलेंगे माध्यमिक स्कूल, शिक्षकों को जाना होगा स्कूल, जबकि शिक्षक कर रहे राहत की मांग

प्रयागराज। कोरोना के खतरे के बीच यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय सोमवार से खुल जाएंगे। इस दौरान शिक्षण कार्य तो स्थगित रहेगा लेकिन शिक्षकों को विद्यालय जाना होगा। शिक्षक संक्रमण की आशंका से डरे हुए हैं और उनकी मांग है कि स्कूलों को फिलहाल बंद रखा जाए।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय और सचिव अनुज पांडेय का कहना है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। विद्यालय जाने पर शिक्षकों का समूह इकट्ठा होगा और ऐसे में संक्रमण की आशंका बनी रहेगी। उनकी मांग है कि शिक्षकों को विद्यालय आने से राहत दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं