Header Ads

समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट

समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट

लखनऊ : समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कार्यक्रमों व गतिविधियों का प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों से निष्पक्ष व पारदर्शी थर्ड पार्टी मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के 10 उच्च शिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है।

थर्ड पार्टी मूल्यांकन से यह पता चल सकेगा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित गतिविधियों का बच्चों, अध्यापकों और समुदाय पर क्या प्रभाव पड़ा है। थर्ड पार्टी मूल्यांकन के तहत समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला, ब्लॉक और विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों का सत्यापन किया जाएगा। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का भ्रमण कर उनमें संचालित गतिविधियों का सत्यापन और मूल्यांकन किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप की गतिविधियों का भी आकलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं