Header Ads

इंस्पायर अवॉर्ड मानक के लिए अब हर विद्यालय से हो सकेंगे पांच-पांच आवेदन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

इंस्पायर अवॉर्ड मानक के लिए अब हर विद्यालय से हो सकेंगे पांच-पांच आवेदन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

लखनऊ : इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता 2020-21 के आवेदन के लिए कई अहम बदलाव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रलय भारत सरकार ने किए हैं। सबसे अहम बदलाव यह हुआ है कि अब जूनियर हाईस्कूल, रमसा (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) के तहत चल रहे विद्यालय और इंटर कॉलेज सभी से पांच-पांच विद्यार्थियों के आवेदन हो सकेंगे। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह और मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने लखनऊ और मंडल के सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर :
जानकारी के मुताबिक इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। पर संक्रमण के चलते तिथि बढ़ भी सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं