Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती : स्कूल प्रबंधक समेत आठ को एसटीएस ने किया मोस्ट वांटेड

69000 शिक्षक भर्ती : स्कूल प्रबंधक समेत आठ को एसटीएस ने किया मोस्ट वांटेड

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव समेत 8 आरोपियों को एसटीएफ ने वांटेड कर दिया है। इनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल का साला और भतीजा भी शामिल है। दो अन्य सहयोगियों का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक एसटीएफ ने किसी भी फरार आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

प्रतापगढ़ निवासी सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी राहुल सिंह ने डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल समेत 8 आरोपियों के खिलाफ सोरांव थाना में एफ आई आर दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा करते हुए कुल 11 आरोपियों को जेल भेज दिया। लेकिन नामजद आरोपी माया पति दुबे को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। इस खुलासे पर बवाल मचने के बाद इस केस की विवेचना प्रयागराज एसटीएफ को सौंप दी गई।


एसटीएफ के लिए माया पति दुबे के साथ धूमनगंज का स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव की गिरफ्तारी चुनौती बनी थी। एसटीएफ ने धूमनगंज के स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव, भदोही का भट्ठा संचालक माया पति दुबे, प्रतापगढ़ का दुर्गेश सिंह, गंगापार के संदीप पटेल और जेल भेजे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. कृष्ण पटेल का साला और भतीजा को वांटेड किया गया। इस दौरान जांच में डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल के दो अन्य करीबियों को भी एसटीएफ ने वांटेड किया है जिन पर सहयोग करने का आरोप है। आरोपियों की तलाश में प्रतापगढ़, भदोही, कौशांबी और लखनऊ में छापेमारी की जा चुकी है लेकिन एक महीने बाद भी एसटीएफ किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

कोई टिप्पणी नहीं