एडेड मा० विद्यालयों में 20 हजार शिक्षकों के पद खाली, लेकिन भर्ती विज्ञापन नहीं हो रहा जारी
सोशल मीडिया में इन दिनों प्रमुख सचिव आर रमेश कुमार का छह जनवरी 2020 का पत्र खूब वायरल हो रहा है। प्रमुख सचिव ने सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह मामले की सुनवाई में 1992 से लेकर 2019 तक अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों में रिक्त, अधियाचित और नियुक्ति का वर्षवार ब्योरा दिया है। इसके अनुसार करीब तीस वर्षो में एडेड कालेजों में शिक्षकों के खाली पदों की संख्या अधिक है। यदि इधर के चार वर्ष का ही आंकलन करे तब भी करीब 30,328 पद रिक्त हुए हैं।
0 Comments