Header Ads

कैबिनेट की बैठक आज , महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

कैबिनेट की बैठक आज , महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

लखनऊ: कोरोना के संकट काल में दूसरे राज्यों से आए श्रमिक-कामगारों के लिए अलग से आयोग गठित करने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है। मंगलवार को आयोग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा आबकारी नीति सहित दो नीतियों में संशोधन भी प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 11.30 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी। इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत के लिए सरकार तमाम योजनाएं बना रही है। श्रमिक-कामगारों को रोजगार देने के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि श्रमिक-कामगारों के सामाजिक-आर्थिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए आयोग का गठन किया जाएगा।